जागरण संवाददाता, ऊना : माउंट एवरेस्ट मॉडल हाई स्कूल ऊना में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल के संस्थापक सुभाष राणा ने बताया कि बच्चों के बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी इस प्रकर की कार्यशालाओं को आयोजित करवाती रहती है। कार्यशाला में अध्यापकों को भाषा के चार कौशल की महत्ता को बताया। इसमें सुनने, बोलने, पढने वं लिखने का कौशल शामिल है। उन्होने बताया कि एक अध्यापक को पढ़ाते समय व्यवहारिक शिक्षा पर ज्यादा बल देना चाहिए। कार्यशाला में अध्यापकों को डायरी तैयार कर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10507041.html
Post a Comment