संवाददाता, सुंदरनगर : किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेरचौक में बच्चों के मानसिक विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें पहली से दस जमा दो कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया।
नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए डास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कनिका शर्मा ने प्रथम, प्राची व सार्थक शर्मा ने द्वितीय तथा अनिकेत चौहान, आवंतिका व संधीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। केजी ए सेक्शन व बी सेक्शन के लिए भी डास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ए सेक्शन में दिव्याशी ने प्रथम, राधिका न
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10457752.html
Post a Comment