टांडा को नलकूप की सौगात


पालमपुर — पालमपुर शहर तथा आसपास के 51 गांवों में पेयजल के सुधार के लिए 146 लाख रुपए की लागत से न्यूगल नदी से नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने रविवार को पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टांडा में 19 लाख रुपए की लागत से स्थापित नलकूप का उद्घाटन करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक गांव तथा घर में पेयजल उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं पर 10 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि टांडा पंचायत में पेयजल सुविधा के सुधार के लिए 49 लाख रुपए व्यय कर एक नलकूप तथा आठ हैंडपंप स्थापित कर उनका विद्युतीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों को पेयजल कमी वाले क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हैंडपंप स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं। श्री बुटेल ने कहा कि पेयजल कमी वाले क्षेत्रों में अब तक 40 हैंडपंप स्थापित करके उनका विद्युतीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा में इस वर्ष 90 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा के अधीन लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त नए 10 नलकूप भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिया-गोपालपुर पेयजल योजना फेस-दो के निर्माण के लिए एक करोड़ 14 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर शहर में सीवरेज क्षेत्रों के लिए एक करोड़ तीन लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मार्च 14 से पहले होल्टा टांडा से सिंबलू सड़क को पक्का करने के आदेश भी दिए। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने टांडा तथा भिलडू में लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews