उम्र भर सालता रहेगा राफ्ट हादसा


कुल्लू — हरियाणा के रोहतक निवासी नितिन को यह राफ्ट हादसा उम्र भर सालता रहेगा। हादसे में उसने अपनी नवविवाहिता 28 वर्षीय अंजू को हमेशा के लिए खो दिया है। नितिन भी दुर्घटनाग्रस्त राफ्ट में सवार थे, किसी तरह से उनकी जान बच गई, लेकिन जीवनसंगिनी अंजू को आंखों के सामने ही जल समाधि लेते हुए देखना इस खौफनाक मंजर को वह शायद कभी नहीं भूल पाएंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ आपबीती बयान करते हुए नितिन फूट-फूट कर रो दिए। उन्होंने बताया कि हाल में ही अंजू और वह परिणय सूत्र में बंधे थे, सैरसपाटे के लिए कुल्लू-मनाली की वादियों का दो दिन पहले ही रुख किया था। वे लोग मनाली के एक होटल में ठहरे थे। रविवार दोपहर नितिन और अंजू रायसन पहुंचे और रिवर राफ्ंिटग का लुत्फ उठाने के लिए राफ्ट में सवार हो गए। नितिन के दो अन्य दोस्त बंटी और विपुला भी साथ ही थे। नितिन के मुताबिक पांच किलोमीटर के दायरे में राफ्टिंग करवाई जाना तय हुआ, लेकिन अभी राफ्ट ने मुश्किल से एक किलोमीटर की दूरी ही तय की थी कि अचानक यह अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राफ्ट को तीन लोग आपरेट कर रहे थे, लेकिन लापरवाही के चलते आपरेटर राफ्टर को चट्टान वाली गलत दिशा में ले गए, जिससे अनहोनी घट गई। राफ्ट के चट्टान से टकरा जाने से राफ्ट नदी के तेज प्रवाह में अनियंत्रित होकर पलट गई। नितिन ने बताया कि पीछे से आ रही दो राफ्टों में सवार आपरेटरों से उन्होंने पानी में डूब रही पत्नी अंजू का जीवन बचाने की गुहार लगाई। नितिन रोए-गिड़गिड़ाए भी, लेकिन वहां पर किसी का दिल नहीं पसीजा, जिससे अंजू के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। नवविवाहिता अंजू को हमेशा के लिए खो देने से नितिन भीतर से बुरी तरह से टूट गए हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews