शाहपुर — बद्दी (सोलन) की जॉनसन एंड जॉनसन लिमिटेड ने अपने झाड़माजरी स्थित मेडिकल डिवीजन के लिए शुक्रवार को आईटीआई शाहपुर में एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया। इस कैंपस इंटरव्यू में फिटर, इलेक्ट्रीशियन व टर्नर ट्रेड्स के 85 युवाओं ने अपना भाग्य आजमाया, जिनमें से लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के बाद सात प्रशिक्षुओं को अप्रेंटशिप के लिए शार्टलिस्ट किया गया। कैंपस इंटरव्यू में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से अमित, अश्वनी व सुभाष, फिटर ट्रेड से अवतार सिंह व बलवंत और टर्नर ट्रेड से सौरभ कुमार व दिलबाग सिंह को शार्ट लिस्ट किया गया है। उधर, आईटीआई शाहपुर के फ्रूट एंड वेजीटेबल प्रिजर्वेशन व्यवसाय के दो प्रशिक्षुओं रमण कुमार व अनुज कुमार का चयन भी बद्दी के कैडबरी लिमिटेड कंपनी के लिए हुआ है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a8%e0%a5%8c-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80/
Post a Comment