ऊना — जिला ऊना में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार रात 12 बजे लगातार जारी बारिश ने जिला भर में जनजीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया। पिछले 24 घंटों में ऊना में 106.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार रात 12 बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक 36.6 एमएम बारिश ऊना में दर्ज हुई, जबकि शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे तक 70 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते जिला में तापमान भी गिर गया। अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। भारी बारिश के चलते ऊना की प्रमुख स्वां नदी पूरे उफान पर रही। वहीं जिला की खड्डों ने भी रौद्र रूप धारण किए रखा। स्वां नदी व खड्डों में प्रवासी मजदूरों की झोंपडि़यां भी उफनते पानी की चपेट में आ गईं। प्रवासी मजदूर व उनके परिवार बारिश में अपना सामान समेटने को मजबूर हो गए। बारिश के चलते जिला के निचले क्षेत्र जलमगन हो गए। जिला मुख्यालय पर पुराना बस अड्डा चौक तथा झलेड़ा कस्बे में एक्सप्रेस हाई-वे निर्माण के चलते पानी की उचित निकासी न होने से बारिश का पानी दर्जनों घरों व दुकानों में घुस गया। इससे आक्रोशित लोगों ने पुराना बस अड्डा चौक पर जाम लगा दिया। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही यातायात को शुरू किया जा सका। पुराना बस अड्डा क्षेत्र में एक्सप्रेस हाई-वे के ऊंचा होने के कारण पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई। इससे पुराना बस अड्डा के नजदीक स्थित जस्सल मार्केट व इसके साथ लगते करीब दो दर्जन घर पानी में डूब गए। यहां पर तीन-तीन फुट तक पानी भर गया। लोगों की लाखों रुपए की संपत्ति, घरेलू सामान व फर्नीचर गंदे पानी से खराब हो गया, जबकि दुकानों में पानी घुसने से लाखों रुपए का माल खराब हो गया। उधर, झलेड़ा कस्बे में मुख्य राजमार्ग पर एक्सप्रेस हाई-वे के तहत बन रही पुली लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई। ऊना मुख्यालय पर तहसील कार्यालय व मिनी सचिवालय में पानी घुस गया। फ्रेंडस कालोनी, संतोषगढ़ मार्ग, वार्ड दस के क्षेत्रों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने कहा कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया है। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की गाडि़यों से ऊना के पानी को निकाला गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8/
Post a Comment