नौहराधार — हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में चौथे स्थान पर रहे नौहराधार के अनिल चौहान ने नौहराधार का ही नहीं, बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन किया है। अनिल चौहान ने एचएएस की परीक्षा तीसरी बार देते हुए चौथा रैंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का रहा है, अब आईएएस की परीक्षा के लिए प्रयास करेंगे। अनिल का जन्म 15 मार्च, 1981 को हुआ। उन्होंने बताया कि 2001 में बीएससी, 2002 में जम्मू यूनिवर्सिटी से बीएड, 2004 में एमएससी अलीगढ़ से तथा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में टीजीटी पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा उन्होंने एनईटी, एसईटी रसायन विज्ञान में कालेज काडर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल काडर लेक्चरर की भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की है। अनिल चौहान के पिता सुखराम पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा मां सत्या चौहान गृहिणी हैं, जबकि पत्नी पूजा चौहान डीएवी पब्लिक स्कूल नौहराधार में अध्यापिका हैं। अनिल की शिक्षा पहली से दसवीं तक नौहराधार पाठशाला से हुई है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। अनिल चौहान ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि प्रशासन में आकर आम आदमी एवं गरीबों को लाभ दिलाना प्राथमिकता है। भ्रष्ट लोगों और गलत लोगों को देश और समाज का शत्रु मानता हूं एवं भ्रष्टाचार से समाज को निजात दिलाना प्राथमिकता में है। भविष्य में उम्मीद है कि हमारे क्षेत्र से और अधिक लोग प्रशासन में आएंगे और क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%86/
Post a Comment