हमीरपुर — हमीरपुर शहर को अब मटमैले पीने के पानी से पूरी तरह निजात मिल चुकी है। अब शहर वासियों को साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। करीब तीन हफ्ते पहले पहली बारिश के बाद हमीरपुर शहर को पानी मुहैया करवाने वाली लौंगणी मथान स्कीम के फिल्टर मीडिया अचानक खराब हो गए थे, जिससे पीने के पानी के मटमैला आने की समस्या शुरू हो गई थी। आईपीएच विभाग ने इस शिकायत पर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार तुरंत इस योजना के फिल्टर मीडिया को बदलकर यहां करीब अढ़ाई लाख की लागत से नया फिल्टर मीडिया स्थापित कर दिया है। विभाग की मानें तो यह फिल्टर मीडिया यूपी झांसी से आता है, इसलिए इसे मंगवाने में करीब दो हफ्ते का समय लग गया। जैसे ही इस फिल्टर मीडिया की डिलीवरी कंपनी ने विभाग को दी। विभाग ने 48 घंटों के भीतर युद्ध स्तर पर काम करते हुए फिल्टर मीडिया बदल दिया। विभाग का कहना है कि पुराना फिल्टर मीडिया लगभग तीन साल पहले लगाया गया था, जो मानसून की पहली बारिश में ब्यास नदी में आई भारी सिल्ट के कारण अचानक खराब हो गया। जैसे ही यह शिकायत विभाग को मिली, तो विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस फिल्टर मीडिया को दो हफ्तों के भीतर-भीतर मंगवाकर लगा दिया है, जिससे अब हमीरपुर शहर को स्वच्छ पानी उपलब्ध होना शुरू हो गया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0/
Post a Comment