संवाद सहयोगी, घुमारवीं : घुमारवीं स्थित मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस वर्ष जमा दो की परीक्षा पास कर चुके विवेक शर्मा व पारूल सेठी ने एनईईटी -2013 की परीक्षा में दसवां व 71वां स्थान प्राप्त कर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है। इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर वीरवार को स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया।
विवेक शर्मा एनईईटी के परीक्षा परिणाम में प्रदेशभर में दसवां स्थान प्राप्त कर एमबीबीएस में चयनित हुए हैं। विवेक शर्मा के पिता ब्रह्मानंद शर्मा डिप्टी रेंजर पद पर तैनात है व म
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10455224.html
Post a Comment