हमारे प्रतिनिधि, तीसा : उपमंडल तीसा में बिजली के बिलों को लेकर शनिवार को विभागीय कार्यालय में काफी हो हल्ला हुआ।
जानकारी के अनुसार, तीसा क्षेत्र में बिजली के बिल काट रही मां चामुंडा सहकारी सोसायटी भंजराडू ने खुशनगरी पंचायत के तहत पड़ने वाले गांव सकलोगा के बिल सोसायटी के कर्मचारियों ने घर से ही काट कर एक खच्चर वाले के माध्यम से बिलों को गांव भेज दिया। जिस पर ग्रामीणों को बिलों में भारी अंतर देखने को मिला। ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि इससे पूर्व भी उक्त सोसाइटी कई बार उक्त गांव सहित दर्ज
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10482930.html
Post a Comment