आज फिर मूसलाधार बारिश


शिमला — प्रदेश में प्री-मानसून ने ही काफी कहर बरपाया है। इस वारिश प्री-मानसून बारिश ने अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने 15 जून को प्रदेश में फिर से मूसलाधार वर्षा होने की चेतावनी जारी कर दी है। यह चेतावनी मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए जारी की गई है। यहां पर 15 जून को जमकर वर्षा होगी। ऐसे में यहां पर बादल फटने की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, जिसके संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। प्रदेश की अन्य जगहों पर भी जमकर वर्षा होगी। इस प्रकार बारिश को लेकर प्रदेश के लोगों में एक डर घर कर गया है। प्रदेश में प्री-मानसून पिछले एक सप्ताह से काफी सक्रिय चल रहा है। खराब मौसम को लेकर 48 घंटे की चेतावनी की समय अवधि शुक्रवार को पूरी हुई ही थी कि मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी कर दिया है कि 15 जून को फिर से प्री-मानसून सक्रिय रहेगा, जिसके चलते भारी बारिश के साथ तूफान भी चलेगा। प्रदेश में हुई बारिश पर यदि नजर दौड़ाई जाए तो पिछले 24 घंटे के दौरान शिमला में 40, सुंदरनगर में 25, भुंतर में 11, धर्मशाला में 38, ऊना 35, नाहन में 81, पालमपुर में 17, डलहौजी में 22, सोलन में 52, कांगड़ा में 33, राजगढ़ में 78, धर्मपुर 74, नादौन में 35, बिलासपुर में 56 और नगरोटा-सूरियां में 90 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। हालांकि शुक्रवार को भी शिमला सहित कई क्षेत्रों में वर्षा की बौछारें गिरी हैं जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है। इससे तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews