नादौन — सेमेस्टर सिस्टम की आड़ में कालेज में सीमित सीटें करके विद्यार्थियों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के विरोध में एसएफआई की नादौन यूनिट ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करके सरकार व विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन में एसएफआई के कैंपस सचिव महेश शर्मा, एससीए प्रधान राहुल शर्मा के अलावा संजीव कुमार सेठी, रजत शर्मा, अजय शर्मा, मनोज कुमार, अरविंद,अवतार सिंह, दिशु, संजय, अभिनंदन, अर्जुन शर्मा, अमित ठाकुर, संदीप कुमार, गुलशन, निशांत, हैप्पी, साहिल, अंकित, मनजीत सिंह, अजय गौतम आदि शामिल थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कालेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इकाई के सचिव महेश शर्मा ने कहा कि इस सिस्टम के कारण अप्रत्यक्ष रूप से सरकार शिक्षा का निजीकरण एवं व्यापारीकरण करना चाहती है। इस निर्णय से हर साल प्रदेश के लाखों छात्रों को सरकारी कालेजों में शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा, क्योंकि जहां एक कालेज में कक्षा में 300 से 500 छात्र शिक्षा ग्रहण करते थे, अब नई नीति के अनुसार केमिस्ट्री के अलावा अन्य सभी विषयों में मात्र 60 छात्र ही प्रवेश ले सकेंगे, जिसके चलते हर साल लाखों छात्रों को निजी शिक्षण संस्थानोें के हाथों लुटने पर विवश होना पड़ेगा, जिसके चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता दिखाई दे रहा है। अगर छात्र पढ़ ही नहीं पाएंगे, तो देश के विकास में उनका योगदान किस तरीके से होगा। एक ओर वर्तमान सरकार खुद को गरीबों का मसीहा बताती है, वहीं दूसरी ओर सरकार कालेज में सेमेस्टर सिस्टम लागू करके गरीबों का शोषण कर रही है, क्योंकि आम छात्र तो प्राइवेट कालेज में दाखिला नहीं ले पाएगा। यदि दाखिला लेना ही चाहे, तो उसे कर्जदार होना पड़ेगा। सरकार की इस गलत नीति के चलते गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित रहना पडे़गा। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि इस छात्र विरोधी निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा एसएफआई व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%ac-%e0%a4%97/
Post a Comment