पलकों पर बिठाए लेफ्टिनेंट अभिषेक


सुन्हाणी (बरठीं) — क्षेत्र में सबसे कम आयु में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव अभिषेक नड्डा को प्राप्त हुआ है। बरठीं के टीहरी निवासी 21 वर्षीय अभिषेक नड्डा पासआउट होने के बाद रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उनका परिवारजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद व अन्य पूर्व सैनिकों ने भी अभिषेक नड्डा का अभिनंदन किया। अभिषेक नड्डा के पिता विश्वनाथ नड्डा कृषि प्रसार अधिकारी हैं तथा वह विकास खंड बिझड़ी के महारल में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं तथा दादी रामजानी की देखरेख व खेती करती हैं। अभिषेक नड्डा ने बरठीं के अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांचवीं कक्षा पास की। उसके बाद उनका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के लिए हो गया था, जहां से उन्होंने बारहवीं तक की पढाई पूरी की। वहीं से अभिषेक नड्डा का एनडीए में चयन हुआ और इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनका मराठा रेजिमेंट मे बतौर लेफ्टिनेंट चयन हुआ। इस अवसर पर कर्नल आरएस ठाकुर, कर्नल बंसी राम शर्मा, कैप्टन जगदीश चंद शर्मा, सूबेदार बिशन दास, कैप्टन नरेंद्र रिटायर्ड रेंज आफिसर सोमप्रकाश सांख्यान सहित अन्य पूर्व सैनिक व गांव के लोग मौजूद थे। लेफ्टिनेंट अभिषेक नड्डा ने अपनी इस सारी उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता व दादा-दादी को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि उनके मामा जी प्रेरणास्रोत हैं। जब वह अपने मामा की नेवी की वर्दी पहने फोटो को अपने घर देखते थे तो उनकी तरह बनने का सपना पाले हुए थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews