घरेलू हिंसा के मामलों को तत्काल निपटाएं


संवाददाता, बिलासपुर : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से घरेलू हिंसा पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बचत भवन में संपन्न हुआ। इसमें जिला के पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, मेजिस्ट्रेट, प्रोटेक्शन ऑफिसर के अतिरिक्त विभिन्न एनजीओ के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर गैर सरकारी संस्था सूत्रा जगजीत नगर सोलन के निदेशक सुभाष मेंधापुरकर ने घेरलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत वकीलों, एनजीओ और मेजिस्ट्रेट की भूमिका तथा उनके उत्तरदायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10483858.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews