रूप सिंह के घर भाजपा के बागियों का चिंतन

संवाददाता, सुंदरनगर : मंडी जिला भाजपा के बागियों ने सोमवार को पूर्व मंत्री ठाकुर रूप सिंह के आवास में भविष्य की रणनीति के लिए करीब पांच घंटे तक बैठक की। इसमें लोकसभा उपचुनाव के अलावा भाजपा में घर वापसी पर चर्चा हुई।


बागियों के हाथ मिलाने से भाजपा नेतृत्व की धकड़न बढ़ गई है। बागी मंडी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयराम ठाकुर का समर्थन करेंगे या फिर कांग्रेस के पक्ष में जाएंगे, इस बात को दो दिन बाद जगजाहिर करेंगे। बागियों में शामिल चार लोगों ने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर पा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10451903.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews