जनता नहीं, प्रतिभा हैं वीरभद्र की प्राथमिकता : नड्डा


संवाददाता, सुंदरनगर : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के लिए प्रदेश व किन्नौर की जनता प्राथमिकता नहीं है। वीरभद्र की प्राथमिकता व चिंता उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह हैं।


नड्डा ने यहां पत्रकारों से कहा कि वीरभद्र सिंह संकट की घड़ी में किन्नौर के लोगों को अकेला छोड़कर मंडी पहुंच गए। प्रदेश का मुखिया होने के नाते वीरभद्र सिंह को किन्नौर से निकलने के बाद सीधा शिमला जाना चाहिए था। वहां वह बचाव व राहत कार्यो की रणनीति तैयार करते मगर प्रतिभा सिंह की खात



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10499911.html


Post a Comment