जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गो की नब्ज टटोलने के लिए केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से विशेष टीम दौरे पर आई है। दो दिवसीय दौरे के दौरान टीम ने केंद्रीय धनराशि पर विभागीय अफसरों की सुस्ती को लेकर भवें तरेंरी, वहीं पूछा कि केंद्र से पर्याप्त धनराशि होते हुए भी राष्ट्रीय राजमार्गो के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण में लेटलतीफी क्यों हो रही है। नेरचौक-स्वारघाट राष्ट्रीय राजमार्ग ,कालका-परवाणू फोरलेन में भूअधिग्रहण को लेकर शीघ्रता बरतने के साफ दिशानिर्देश दिए हैं।
वहीं
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10482413.html
Post a Comment