साक्षरता मिशन में रोड़ा बना बजट


चंबा — केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित भारत साक्षर मिशन अभियान बजट की अनुपलब्धता के कारण बुरी तरह हांफ गया है। बजट न मिलने के कारण चंबा जिला में भारत साक्षर मिशन अभियान की गतिविधियों पर विराम लग गया है, जिस कारण भारत साक्षर अभियान के तहत पंचायत स्तर पर खुलने वाले लोक शिक्षा केंद्र में मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के अलावा प्रेरकों के मानदेय की अदायगी भी नहीं हो पा रही है, जिससे अभियान की सफलता पर सवालिया निशान उठ खडे़ हुए हैं। बतातें चले कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के चंबा जिला से अनपढ़ता का कलंक मिटाने के लिए भारत साक्षर मिशन का आगाज किया गया था। भारत साक्षर मिशन अभियान का पहला चरण बेहतरीन ढंग से कार्यान्वित कर कई अनपढ़ लोगों को अक्षर ज्ञान भी दिलाया गया। पहले चरण को पूरा करने में प्ररेकों की भूमिका काफी अहम रही। पंचायती स्तर पर अभियान की गतिविधियों को संचालित कर अनपढ़ों को अक्षर ज्ञान दिलाकर परीक्षाएं भी आयोजित की गईं। बजट न मिलने के कारण हालात ये पैदा हो गए हैं कि गतिविधियों का संचालन तो दूर अभियान से जुड़े करीब छह सौ प्रेरकों को पिछले एक वर्ष से मानदेय तक नहीं मिल पाया है। सूत्रों ने बताया है कि अभी तक भारत साक्षर मिशन के दूसरे चरण के बजट प्लान को मंजूरी मिलने में हुई देरी के कारण यह दिक्कत पैदा हुई है। अभियान के दूसरे चरण का बजट जारी न होने से तमाम गतिविधियों पर रोक लग गई है। सूत्रों ने खुलासा किया है कि मगर बजट प्लान बनाकर केंद्र सरकार को मंजूरी हेतु भेज दिया गया है। दूसरे चरण का बजट मिलते ही भारत साक्षर अभियान की गतिविधियों को तेजी देकर निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा कर लिया गया जाएगा। उधर, भारत साक्षर अभियान के निदेशक ओपी भूरेटा ने बताया कि दूसरे चरण के बजट प्लान को देरी से मंजूरी मिलने के कारण कुछ दिक्कतें आई हैं। उन्होंने बताया कि बजट पहुंचते ही प्ररेकों के मानदेय की अदायगी के साथ ही अन्य गतिविधियों का सुचारू ढंग से क्रियान्वयन आरंभ कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews