संतोषगढ़ — संतोषगढ़ में शुक्रवार आधी रात से लगातार हो रही बारिश के चलते पानी से नगर पंचायत के पुराने कार्यालय के समक्ष पुराने बस स्टैंड की सभी दुकानें पूरी तरह से जल मग्न हो गई और दुकानों के अंदर तक करीब दो-दो फुट पानी घुस गया है।पानी का बहाव इतना अधिक था कि सारा पानी इस सदियों पुरानी बनी पुली के अंदर से तंग जगह होने के कारण गुजर नहीं पाया और आसपास बनी दुकानों में घुस गया। नगर की दुकानों में इस तंग पुली के कारण पिछले कई वर्षो से बरसात का पानी घुसता आ रहा है और इन दुकानदारों द्वारा संतोषगढ़ नगर पंचायत को इस समस्या से कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन संतोषगढ़ की नगर पंचायत ने इस तरफ कभी भी ध्यान नहीं दिया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2/
Post a Comment