प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दफ्तर फाइलों में गुम


हमीरपुर — प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय हमीरपुर में नहीं खुल सका है। पूर्व सरकार ने यहां पर सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी का कार्यालय खोलने के लिए जो प्रयास किए थे, वे फाइलों में ही दब चुके हैं। अब यहां पर रसूखदार लोगों का प्रभाव चला है या फिर कोई अन्य कारण है, यह कहना तो मुनासिब नहीं, लेकिन हमीरपुर की जनता को यदि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित कोई कार्य हो, तो इसके लिए ऊना स्थित कार्यालय का रुख पकड़ना पड़ता है। जिला में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय को खोलने का जो प्रयास शुरू हुआ था, उसके पीछे पूर्व सरकार की यह मंशा थी कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत आने वाले लघु उद्योगों, शिक्षण संस्थानों, स्टोन क्रशर या फिर जहां भी जेनरेटर का इस्तेमाल होता है, ऐसे कार्यों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति व शिकायत मिलने पर उस पर होने वाली कार्रवाई का जिम्मा बोर्ड को सौंपा गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कई कायदे कानूनों को हमीरपुर में नजरअंदाज किया जा रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई स्टोन क्रशर अंधाधुंध प्रदूषण फैला रहे हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में यदि कोई आम व्यक्ति समस्या को लेकर शिकायत करे तो कार्रवाई तुरंत होना मुनासिब नहीं। बोर्ड का अधिशाषी अभियंता कार्यालय ऊना में स्थित है, वहीं पर सहायक अभियंता भी बैठते हैं। हमीरपुर का इतना बड़ा क्षेत्र बोर्ड के कार्यालय से वंचित है, जबकि यहां पर आए दिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों को ताक में रखना लोगों में काफी शुमार है। हमीरपुर में बोर्ड का कार्यालय खुलने के लिए जहां भूमि पूजन व कमरे की व्यवस्था हो चुकी थी, वहीं सहायक अभियंता स्तर के पद के कार्यालय को खोलने की अधिसूचना भी जारी हुई थी, लेकिन इस अधिसूचना को रद्द करने के पीछे क्या कारण रहे, इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है, जबकि हमीरपुर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की खूब धज्जियां उड़ रही हैं। इसमें नगर परिषद हमीरपुर भी शामिल है। यहां हर दिन खुले में कूड़ा जलाकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95-9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews