नालागढ़ के चार रूटों पर नहीं दौड़ीं बसें


नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले ट्रिपों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं। पहाड़ी क्षेत्रों के कच्चे मार्ग होने के चलते एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की रविवार को भी चार ट्रिपों पर बस नहीं चल सकी, जबकि शनिवार को पांच ट्रिप प्रभावित रहे, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शनिवार को एचआरटीसी की बसें कच्चे मार्ग होने के चलते नहीं चल सकी थी, जिनमें नालागढ़-भरतगढ़ वाया स्वारघाट, नालागढ़-तालड़-साई, नालागढ़-चमदार, नालागढ़-अल्यौण, नालागढ़-घरेड़ शामिल हैं, जो ट्रिप प्रभावित हो गए। इसके अलावा नालागढ़-क्वारनी बस मित्तियां तक चली, जबकि नालागढ़-मलैहणी बस सेवा मियांपुर तक ही चल पाई है। रविवार को इनमें से नालागढ़-भरतगढ़ वाया स्वारघाट मार्ग पर बस सेवा सुचारू हो गई, जबकि नालागढ़-क्वारनी वाया मित्तियां बस सेवा को भी सुचारू बना दिया गया है। शेष चार ट्रिप रविवार को भी प्रभावित रहे। एचआरटीसी प्रबंधन ऐसे ट्रिपों पर अपनी बसें ही नहीं भेजता है, जहां पर मार्ग अवरुद्ध होने, फिसलन भरे मार्ग हो। ऐसे में बसों के फंसने का अंदेशा बना रहता है। उधर, लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली सड़कों के अवरुद्ध होने का अभी तक समाचार नहीं है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक कहीं से कोई मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना नहीं मिली है। बारिश की झड़ी से भीषण गर्मी में खेतों से सूख चुकी नमी वापस मिली है। क्षेत्र के किसान नराता राम ठाकुर, योगेश शर्मा, प्रेमचंद चौधरी आदि का कहना है कि बारिश से फसलों की बिजाई में सहूलियत मिलेगी और किसान मक्की व अन्य फसलों की बिजाई सही ढंग से कर सकेंगे। पहाड़ी क्षेत्रों के कई किसान बारिश पर निर्भर रहते हैं, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र के किसानों मास्टर कृष्ण लाल, मदन लाल, प्रेम लाल, उजागर सिंह, शिव राम, रामगोपाल, विजय कुमार आदि का कहना है कि अधिक बारिश से खेतों में दलदल हो जाएगा और किसानों को इसके सूखने का इंतजार करना होगा, तब जाकर बिजाई कार्य हो सकेगा। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के वर्कस मैनेजर जोगिंद्र चौधरी ने कहा कि बारिश के चलते कच्चे मार्गों वाले चार ट्रिपों पर रविवार को भी बस सेवा प्रभावित रही, जबकि दो ट्रिपों पर बस सेवा बहाल कर दी गई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews