संवाददाता, सुंदरनगर : उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी ने कहा है कि भावी शिक्षकों को हर तरह से पारंगत बनाना होगा ताकि वे अच्छे राष्ट्र निर्माता साबित हो सकें। शिक्षक में निरंतर कुछ सीखने की ललक और तर्क वितर्क करने की क्षमता होनी चाहिए तभी वह अच्छा शिक्षक बन सकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक में ज्ञान का संपूर्ण भंडार होना चाहिए। ज्ञान के बल पर शिक्षक अच्छे कर्णधार तैयार कर सकता है। बुराथोकी ने यह बात शनिवार को बल्ह घाटी के डडौर स्थित करिश्मा पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के वार्षिक पारितोषिक व
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10461646.html
Post a Comment