खजियार झील का अस्तित्व खतरे में


विशाल शेखड़ी, बनीखेत


इसे विभागीय अधिकारियों का उपेक्षात्मक रवैया कहें या फिर फील्ड स्टाफ की लापरवाही कि लक्कड़मंडी में ग्रीन सेस व मिनी स्वीटरजरलैंड के नाम से विश्व विख्यात पर्यटक स्थल खजियार में पार्किग को ठेके पर देकर लगभग 17 लाख रुपये कमाने वाले वाइल्ड लाइफ विभाग द्वारा खजियार व लक्कड़मंडी के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई व आवश्यक रख-रखाव की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे कि उक्त दोनों पर्यटक स्थलों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।


विभाग की मानें तो ग्रीन सेस व पार्किग क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10468610.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews