गल चुकी पाइपें बदलने का काम तेज


नादौन — शहर में चल रहे बेतरतीब सीवरेज के कार्य में लोगों के भारी विरोध के चलते डेढ़ वर्ष पहले उखाड़ी गई जैन चौक से चौगला बाजार तक गल चुकी पाइपों को बदलने का काम शुरू होते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इस सड़क पर ठेकेदार ने कुछ स्थानों पर सीवरेज के दो चैंबर बनाने का काम अधूरा छोड़ रखा है, फिर भी आईपीएच विभाग ने रविवार को गल चुकी पाइपों को बदलने का काम शुरू कर दिया। गौर रहे कि पिछले डेढ़ वर्ष पहले इस सड़क को ठेकेदार ने सीवरेज की पाइपें डालने के लिए उखाड़ दिया था। इसके बाद दूसरे स्थानों पर पाइपें डालने का काम तो शुरू कर दिया, लेकिन इस सड़क की सुध लेना वह भूल गया। इतना ही नहीं, दो माह पूर्व एक बार फिर पेयजल पाइपों को सीवरेज के चैंबरों से अलग करने के लिए इस सड़क की खुदाई करके इसकी सुध लेना आईपीएच विभाग भी भूल गया। जैसे ही बरसात की पहली बारिश हुई तो इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी लोगों के लिए दूभर बन गया। लोगों के भारी विरोध के चलते एसडीएम नादौन बलबीर ठाकुर ने बीएमओ डा. अशोक कौशल के साथ समस्याग्रस्त स्थानों का दौरा किया। एसडीएम के निर्देश के बाद अब विभाग हरकत में आया। एसडीओ आईपीएच उमेश डोगरा ने बताया कि मजदूरों के चले जाने के कारण इस काम में देरी से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस सड़क को पक्का कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews