हमीरपुर — नगर परिषद हमीरपुर की कारगुजारी पर अब पार्षदों ने ही अंगुली उठाना शुरू कर दी है। अब नगर परिषद द्वारा जो विद्युत उपकरण शहर की चकाचौंध के लिए खरीदे गए हैं, अब उस खरीद पर सवाल खड़े हुए हैं। इस मुद्दे पर हाल ही में नगर परिषद की मासिक बैठक में भी पार्षदों ने सवाल खड़े किए थे। पार्षदों की मांग इस मामले पर विशेष जांच को लेकर भी उठी थी, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने इस पर कोई जांच नहीं बिठाई है, जिस पर शंका जाहिर की जा रही है कि कुछ कमीशन के लालच में कर्मचारी भी संलिप्त हो सकते हैं। गौरतलब है कि हमीरपुर नगर परिषद में अब तक जितने भी विकास कार्य हुए हैं, उन कार्यों में खर्च हुए धन पर कहीं न कहीं सवाल उठते रहे हैं। चाहे यह सवाल विपक्ष ने उठाए हों या फिर लोगों ने ही इसमें संदेह व्यक्त किया हो। इन मामलों में परिषद के कर्मचारियों पर भी कई बार जांच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिठाई गई है। कुछ कार्यों के मामले अभी भी शिमला सचिवालय के कार्यालयों में तफतीश के लिए फाइलों में पहुंचे हुए हैं, जिनकी कुछ लोगों ने आरटीआई के तहत सूचना भी जुटाई है। इन सूचनाओं के आधार पर एक बार फिर कुछेक कार्यों पर शंका जाहिर हो रही है। नगर परिषद ने पूरे शहर में रात के समय रोशनी करने के लिए विद्युत उपकरण किसी कंपनी से खरीदे हैं, उन उपकरणों की गुणवत्ता पर कुछ पार्षदों ने संदेह जताया है। यहां यह आरोप लगाया जा रहा है कि उपकरण उस कीमत के नहीं हैं, जो कीमत नगर परिषद की फाइलों में दर्शाई गई है। बहरहाल, हमीरपुर नगर परिषद की कारगुजारी पर जो संदेश व्यक्त हुए हैं उसमें यह भी स्पष्ट हुआ है कि कुछ कर्मचारी नगर परिषद अध्यक्ष की भी बातों को नजरअंदाज करते हैं। शहर के विकास को लेकर पार्षद या अध्यक्ष कोई भी आदेश जारी करते हैं तो उन्हें नजरअंदाज तो किया जाता है, साथ ही उन्हें कई कार्यों को लेकर अंधेरे में रखा जाता है। नगर परिषद अध्यक्ष दीप बजाज ने बताया कि शहर में विकास को तवज्जो देना उनकी समस्त टीम का उद्देश्य है, लेकिन कई बार उनके ऐसे फरमान माने नहीं जाते, जिसके चलते लोगों को समस्याआें से जूझना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस मामले को वह शीघ्र ही उपायुक्त को पेश करेंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be/
Post a Comment