सोलन — श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के संकलनकर्ता, शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव जी के शहीदी दिवस गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून में श्रद्धा एवं सतकार के साथ मनाया गया, जिसमे शिरोमणि प्रबंधक कमेटी हिमाचल के मेंबर दलजीत सिंह भिंडर ने विशेष रूप से गुरुद्वारे में अपनी हाजिरी लगाई। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सोलन के सैकड़ों संगतों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर छबील व लंगर का अयोजन किया गया। इस अवसर पर शिरोमणि प्रबंधक कमेटी के मेंबर दलजीत सिंह भिंडर द्वारा गुरुद्वारे में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर शिरोमणि प्रबंधक कमेटी हिमाचल के मेंबर दलजीत सिंह भिंडर ने गुरु अर्जुनदेव जी के जीवन के बारे प्रकाश डालते हुए बताया कि 1606 ई. में शहीद हुए थे और उनकी शहादत से आज पुरी दुनिया में अनेक धर्मों के लोग मिल-जुलकर प्रेम व भाईचारे के साथ रहते है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा गुरुओं के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर हरबंस सिंह, कवलजीत सिंह, पलविंदर सिंह, अमरप्रीत सिंह, शमेंदर सिंह, गुरमित सिंह, गुरचरण सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9a/
Post a Comment