मेडिकल बिलों का जल्द हो भुगतान


कुल्लू — मंगलवार को सिविल पेंशनर्ज एवं सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू मंडल की मासिक बैठक मंडल प्रधान खेमराज शर्मा की अध्यक्षता में ढालपुर में समाप्त हुई। इसमें सभी मंडलों के कार्यकारिणी सदस्यों, पेंशनर्ज एवं फैमिली पेंशनर्ज ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी पेंशनरों द्वारा 2006 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों को संशोधित वेतनमान निर्धारण करने पर सरकार का धन्यवाद किया, वहीं दूसरी ओर संशोधित वेतनमान 1-4-2013 से देने पर विरोध किया गया है। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि इसे पूर्व निर्धारित तिथि में दिया जाए। इसके साथ ही पेंशनर्ज के विभिन्न कार्यालयों में लंबित पड़े मेडिकल बिलों का भुगतान के लिए बजट का प्रावधन किया जाए। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि 65 साल पार कर चुके पेंशनरों को जारी पांच प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाए। इसके साथ ही 70-75 वर्ष पार कर चुके पेंशनरों को 10 प्रतिशत एवं 15 प्रतिशत की अतिरिक्त पेंशन महंगाई भत्ते के साथ देने का आग्रह किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews