आज रूसा के खिलाफ उतरेगी एसएफआई


शिमला — एसएफआई ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का पुरजोर विरोध किया है। एसएफआई सोमवार को सभी कालेजों में प्रणाली के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी। शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एसएफआई के राज्य सचिव खुशी वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से मिलने वाले बजट के लालच में इस योजना को लागू करने में जल्दबाजी की गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महज तीन महीने के भीतर कालेज का पूरा पैटर्न बदला गया है, जिसमें कईं खामियां हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो सिलेबस तैयार किया गया है और न ही छात्रों को यह बताया गया है कि पेपर का प्रारूप किस तरह का होगा। छात्रों को मेजर, माइनर विषय की जानकारी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रेडिट के बारे में न तो छात्रों को जानकारी है और न ही शिक्षकों को। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि की सर्वोच्च संस्था ईसी की बैठक में भी इस मामले पर चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मंडी, करसोग, अर्की, आनी के कालेज दो-दो कमरों में चल रहे हैं। वहां पर कैसे छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। एसएफआई ने सरकार से पूछा है कि इस प्रणाली को जल्दबाजी में क्यों लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएफआई इसको लेकर आम जनता के बीच जाएगी व सभी की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को वापस करने के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। एसएफआई ने दावा किया है कि विषय की बाध्यता न रहने से छात्र अंग्रेजी विषय को चुन ही नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूर दराज के कालेजों में 80 फीसदी छात्रों ने अंग्रेजी विषय को न चुनकर अन्य विषय चुने हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews