प्रतिनिधि, चिंतपूर्णी : चिंतपूर्णी क्षेत्र की तीन पंचायतों में दूषित पानी की सप्लाई से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जवाल, बधमाणा और नारी पंचायतों में मटमैले पानी के कारण खाना बनाने के लिए ग्रामीणों को प्राकृतिक जलस्रोतों से पेयजल लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश के बाद तो स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
शनिवार और रविवार को तो लोगों के नलों से कीचड़युक्त पानी आया। गृहिणियों तृप्ता देवी, मधु, मोनिका, सीमा देवी, चंचला और सुमन लता ने बताया कि पानी इतना गंदा था कि उससे
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10483598.html
Post a Comment