32 स्कूल बसों के चालान


हमीरपुर — जिला के 32 निजी स्कूलों की बसों के चालान आरटीओ हमीरपुर ने किए हैं। यह कार्रवाई बसों में ओवर लोडिंग को लेकर की गई है। अधिकारी के जांच अभियान में हुई इस कार्रवाई से कई स्कूल प्रबंधकों में भी हड़कंप मचा है। जहां इस चालान को दबाने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश हो रही है। बहरहाल, आरटीओ की कार्रवाई से हमीरपुर में हड़कंप मच गया है। हमीरपुर के कई निजी स्कूलों में बच्चों को बस में ठूंस-ठूंस कर भरकर स्कूल तक लाने व ले जाने का कार्य चला हुआ है। इसके चलते जहां बच्चे इस सफर में अपने आपको घुटन भरे सफर में महसूस करते हैं, वहीं बार-बार घट रही दुर्घटनाआें पर सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान ऐसे कार्यों पर रोक लगाने के लिए अधिकारी को मजबूर करते हैं। हमीरपुर में अब तक एक ही स्कूली बस की घटना घटित हुई है, लेकिन इस घटना ने उन समस्त घटनाआें को तरोताजा कर दिया, जो घटनाएं अब तक पूरे प्रदेश में घटित हो चुकी हैं, जिनके चलते कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। आरटीओ हमीरपुर ने यह कार्रवाई पिछले कुछ समय के दौरान चलाए गए निरीक्षण अभियान के तहत की है। इस सारे अभियान के तहत 32 ऐसे चालान हैं, जो निजी स्कूल बसों के काटे गए हैं। इसमें बताया जा रहा है कि सबसे अधिक कार्रवाई करने के पीछे बसों में ओवर लोडिंग ही कारण है। बहरहाल, हमीरपुर आरटीओ ने 32 स्कूल बस के चालान काटे हैं, जबकि इस अभियान को आगे भी बदस्तूर जारी रखा जाएगा। आरटीओ हमीरपुर एसके शर्मा ने बताया कि अब तक की गई कार्रवाई में 32 निजी स्कूल बसों के चालान काटे गए हैं। उन्होंेने बताया कि कानून की अवहेलना बर्दाश्त नहीं होगी। यातायात नियम व कानून लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/32-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews