चंबा — विकास खंड मैहला की करियां व बैली पंचायत के एक दर्जन गांव में पिछले 15 दिनो से नल में पानी की एक बूंद भी नहीं टपकी है, जिसके चलते ग्रामीणों को नाले का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नल में पानी न आने से अब ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर समस्या का हल नहीं किया गया तो उक्त गांव के ग्रामीण समस्त परिवार सहित सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आईपीएच विभाग की होगी। जानकारी के अुनसार करियां व बैली के चुहाडी, बैली, लटैनी, बटैनी, तंदहाउला, बगडा, गुवाड, फाट, मुसवानी से सहित अन्य गांव के लिए गन्ना पाइप लाइन से पानी की सप्लाई आती है, मगर घरमाणी-करडपेई सड़क का निर्माण कार्य के चलते पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से उक्त गांव में पानी की समस्या पैदा हुई है। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों द्वारा आईपीएच विभाग के कर्मचारी व अधिकारी से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ है। ग्रामीणों में राकेश कुमार, चंद राम, शिव कुमार, तिलक राज, राजकुमार, गुड्ेडू राम, ओम प्रकाश, प्रकाश चौहान, मान सिहं व हेमराज ने बताया कि पिछले 15 दिनों से नल में पानी की एक भी बूंद नहीं आई है, जिसके चलते ग्रामीणों को नाले का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नाले के पानी पीने से अब बीमारी का खतरा भी पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि आए दिन उक्त पाइप लाइन से संबंधित गांव में पानी की समस्या आती रहती है। ग्रामीणों ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर समस्या का हल नहीं किया गया तो उक्त गांव के ग्रामीण समस्त परिवार सहित सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आईपीएच विभाग की होगी। उधर, ग्राम पंचायत बैली के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि उक्त समस्या के बारे में आईपीएच विभाग को अवगत करवाया जाएगा व जल्द ही समस्या का सामाधान किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/24-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8b/
Post a Comment