Wednesday, May 29, 2013

बलवीर सिंह संतोषगढ़ एसएमसी के बने प्रधान

टाहलीवाल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय संतोषगढ़ में स्कूल प्रबंधन कमेटी का चुनाव प्रधानाचार्य अशोक चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। यह चुनाव बलवीर सिंह बबलू तथा विजय कुमार के बीच हुआ। चुनाव प्रक्रिया में कुल 96 अविभावकों ने मतदान किया। इसमें केवल एक मत ही रद हुआ। 39 मत विजय के पक्ष पड़ व 56 मत लेकर बलवीर सिंह बबलू ने एसएमसी प्रधान पद पर जीत दर्च की। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक चौधरी ने बताया कि एक-दो दिन में इस कमेटी के सदस्यों को भी सर्वसम्मति से चुन लिया जाएगा। इस अवसर पर बलवीर कौर,



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10434501.html


No comments:

Post a Comment