जागरण संवाद केंद्र, शिमला : गर्मी का मौसम अभी प्रथम चरण में ही है, लेकिन इसके तेवर कड़े होने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के निचले क्षेत्रों में गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं, जबकि राजधानी में माहौल खुशनुमा है। सप्ताह भर से लगातार खिल रही धूप के बाद प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 पार कर गया है। पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों ने राजधानी शिमला सहित आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर दिया है। शिमला सहित आसपास के पर्यटन स्थल कुफरी, नालदेहरा, फागु, चायल में इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। इससे पर्यटन व्
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10379229.html
शिमला, कुफरी, नालदेहरा, चायल में पर्यटकों का जमघट
... minutes read
Post a Comment