वरिष्ठ संवाददाता, मंडी : द्रंग हलके के तहत आते टाडू गांव के यशोदा नंद बजीर ने अनूठी नजीर पेश की है। गोशाला स्थापित कर लावारिस पशुओं को आसरा दिया। गोबर से वर्मीकंपोस्ट इकाई स्थापित कर गोशाला के लिए अतिरिक्त आय का साधन अर्जित किया।
यशोदा नंद बजीर ने सड़क पर आवारा घूमने वाली गायों को आश्रय देने के लिए श्री ब्रजधाम गोशाला की स्थापना की। यहां गायों की देखरेख तथा चारे के प्रबंध के लिए उन्होंने जैविक खाद इकाई की स्थापना की। अब इस जैविक खाद इकाई से होने वाली आय से वह गोशाला का बेहतरीन प्रबंधन
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10413751.html
Post a Comment