हमीरपुर — सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगलबैरी के करीब 50 विद्यार्थी निःशुल्क विद्यार्थी बस सेवा का लाभ लेने से वंचित रह रहे हैं। योजना पिछले करीब डेढ़ माह पहले शुरू हुई थी और इसी अंतराल में सचूही गांव के 50 विद्यार्थी सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जिसका कारण यह है कि एचआरटीसी की जो बस इस स्कूल से चलाई गई है वह स्कूल में छुट्टी होने से करीब 20 मिनट पहले निकल जाती है और विद्यार्थियों को घर तक पैदल पहुंचना पड़ रहा है। तपती धूप व बढ़ रही तेज गर्मी के एहसास के चलते अब अभिभावक विद्यार्थियों की इस समस्या से चिंतित हो गए हैं। अभिभावकों ने एचआरटीसी प्रबंधन हमीरपुर से इस समस्या के निजात के लिए मांग उठाई है। जंगलबैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एसएमसी प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि सरकार ने निःशुल्क बस यात्रा का जो फैसला लिया है वह अति सरानीय है, लेकिन इसका अधिकतर बच्चे लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जंगलबैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 50 विद्यार्थी सचूही तक जाते हैं इन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि हमीरपुर से अवाहदेवी वाया सुजानपुर जंगलबैरी से लगभग 2ः40 पर निकल जाती है उसके बाद कोई सरकारी बस संधोल के लिए नहीं है, जिसका लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से करीब साढ़े तीन बजे एक निजी बस गुजरती है, जिसमें ओवर लोडिंग की समस्या हर दिन होती है। दुर्घटना के अंदेशे के चलते सचूही गांव के विद्यार्थी पैदल ही घर पहुंचना उचित समझते हैं, लेकिन अब गर्मी के इस मौसम में विद्यार्थियों का पैदल चलना अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन चुका है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%b8/
Post a Comment