छोटी काशी में बंदरों ने फिर व्यक्ति पर किया हमला


जितेंद्र ठाकुर, मंडी


दो सप्ताह में आठ लोगों को काट कर बंदरों ने मंडी शहर में दहशत फैला दी है। बंदरों के बढ़ते हमलों से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। समस्या विकराल रूप धारण कर रही है और वन विभाग व प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे समेखतर बाजार निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र गंगा राम (54) अपने छत की लेंटर पर बैठकर अखबार पड़ रहा है। इस दौरान लेंटर पर एकाएक बंदरों के झुंड पहुंचने पर उत्पाती बंदरों ने उसकी पीठ पर हमला किया। हड़बड़ाहट में प्रदीप शर्मा ल



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10386958.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews