जसूर – उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ती पंचायत खन्नी के गांव झंगराड़ा में एक व्यक्ति की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात सुरिंद्र कुमार पुत्र बख्शी राम निवासी झंगराड़ा अपने काम पर से छुट्टी करके वापस घर की तरफ पैदल आ रहा था। जैसे ही वह अपने गांव के समीप पहुंचा तो अंधेरे में उसे एक सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद वह भागता हुआ घर पहुंचा और बेहोश हो गया। परिजन उसे टांडा ले गए, लेकिन टांडा पहुंचने से पहले ही सुरिंद्र ने दम तोड़ दिया। भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%95/
No comments:
Post a Comment