‘आप’ की हुंकार ने हिलाया मंडी


मंडी — सड़क दुर्घटनाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने परिवहन मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा बंदरों के बढ़ते आतंक से भी निजात को कारगर कदम उठाने की मांग की है। वन्य प्राणियों के आतंक से राहत को आम आदमी पार्टी ने प्रर्दशन के बाद अनशन पर बैठकर जन सत्याग्रह छेड़ दिया है। सोमवार से जन सत्याग्रह शुरू करने के अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता देश राज शर्मा ने कहा है कि पिछले दिनों पांच मई को मंडी शहर के समखेतर मोहल्ले में बंदरों के हमले से दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल निशा का इलाज पीजीआई के बजाय एम्स में करवाया जाए। सरकार बंदरों व अन्य वन्यप्राणियों के आतंक को आपदा घोषित कर प्रभावितों को समुचित मुआवजा तथा उपचार कर स्थायी समाधान के लिए अभियान चलाए। इसके अलावा पिछले दस वर्षों के दौरान 7445 बेकसूर लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए, जबकि 53,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस तरह नेता एक बयान देकर मामला रफा-दफा कर देते हैं। लिहाजा सरकार चंबा, आशापुरी और झीड़ी जैसे बस हादसों में यातायात कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार परिवहन मंत्री तथा अधिकारियों का इस्तीफा लेकर पूर्व में बिठाए गए आयोगों की सिफारिशोंं व सुझावों को लागू करे। हादसों में हताहत दिवंगतों के परिजनों को कम से कम पांच लाख व घायलों को एक लाख राहत राशि दी जाए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देसराज ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में बंदर, नील गाय, सूअर जैसे वन्य प्राणी और लावारिस पशु बड़े पैमाने पर किसानों की फसलों को दिन-रात उजाड़ रहे हैं। इन वन्य प्राणियों के आतंक से महिलाओं और बच्चों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। इसी तरह से मंडी सहित प्रदेश के अन्य नगरों में भी पिछले कइ वर्षों से बंदरों का आतंक है। बंदर कभी बुजुर्गों, कभी महिलाओं, कभी बच्चों तो कभी अन्य राहगीरों को चोटिल कर रहे हैं। इसके अलावा घरों में घुसकर व फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा वन विभाग के तमाम कार्यालय शहरों व कस्बों से हटाकर सघन वन क्षेत्रों के आसपास स्थापित किए जाए, जिससे वन व वन्य प्राणियों का संरक्षण हो सके।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews