संवाददाता, सुंदरनगर : जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरशद अंजुम आखिर किस बात से खौफजदा थे, जो उन्हें लगातार परेशान कर रही थी। डॉ. अरशद इस कदर सहमे हुए थे कि अपने जिगरी दोस्त डॉ. हसमत से भी वह एक सप्ताह से मोबाइल फोन पर रोते हुए बात कर रहे थे। वह खौफ क्या था, इस बात का जिक्र उन्होंने डॉ. हसमत से भी नहीं किया।
डॉ. अरशद के वार्तालाप के व्यवहार में एकाएक आए बदलाव से डॉ. हसमत भी हैरान थे। 25 मई को डॉ. अरशद से मिलने वह दिल्ली से अलीगढ़ आए थे। अभी उन्होंने अरशद के घर की
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10439175.html
No comments:
Post a Comment