कुंगश मंदिर में छलका अमृत

आनी — कुं गश महादेव मंदिर परिसर में चार दिवसीय पांच कुंडीय महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा का गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ ही विधिवत समापन हो गया है। चार दिनों तक चले इस यज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के कथावचक डा. गोपी बल्लभ पाटीधार ने प्रथम दिन की कथा में गायत्री महायज्ञ के बारे विस्तृत जानकारी दी और गायत्री के गूढ रहस्य के बारे श्रवण करवाया। उन्होंने कहा कि संसार में गायत्री माता सभी कष्टों को हरने वाली है। उन्होंने कहा कि आज समाज में अनेक कुरीतियों का बोलबाला है। अनेक लोग कई प्रकार के बयसनों में लिप्त हैं। जो गायत्री माता की शरण में एक बार आ जाता है, वो सभी पापों से मुक्त हो जाता है और उसे जीने की कला मिल जाती है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9b%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews