मंडी में होल सेल वेडिंग प्लाजा का शोरूम


मंडी — अगर आप बढि़या से बढि़या क्वालिटी के कपड़े खरीदने का शौक रखते हैं और हैवी शॉपिंग करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए अब आपको चंडीगढ़, अंबाला, दिल्ली और लुधियाना जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए आपके मंडी शहर में नामधारी सिटी संेटर के नाम से होल सेल वंेडिंग प्लाजा खुल गया है, जहां हर प्रकार की क्वालिटी के कपड़ों की खरीददारी की जा सकती है। शहर के समखेतर बाजार में खुले इस नए शोरूम में उपभोक्ता हर प्रकार व हर रेंज के कपड़े होल सैल दामों पर खरीद सकेंगे। उक्त शोरूम में सूट, साड़ी, लहंगा, रेगुलर वियर, पार्टी वियर, स्पेशल ओकेजन वियर व हर प्रकार की डे्रसेज खरीद सकेंगे। शोरूम का उद्घाटन सोमवार को नामधारी समुदाय के गुरु श्री सतगुरु उदय सिंह जी महाराज व माता चांद कौर गुरुद्वारा श्री भैणी साहिब लुधियाना ने किया। बताया जा रहा है कि उक्त बड़े शहरों के बाद हिमाचल का यह पहला होल वेंडिंग प्लाजा मंडी शहर में खुला है, जहां उपाभोक्ता दिल्ली, लुधियाना, अंबाला व चंडीगढ़ आदि शहरों में उपलब्ध सभी क्वालिटी के कपड़ों की खरीददारी कर सकेंगे। शोरूम के संचालक सरदार ईश्वर सिंह ने कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा शोरूम बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर सभी प्रकार के कपड़े उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि शोरूम में वर्तमान में 150 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक के सूट, 500 से लेकर 30 हजार रुपए तक की साडि़यां, अढ़ाई हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक के लहंगे और हर प्रकार की लेडीज व जेंटस डे्रसेज हर प्रकार के दामों पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को यहां पर होल सैल के आधार पर कपड़े खरीदारी करने की सुविधा मिलेगी तथा सभी डे्रसेज फिक्स रेट के आधार बिकंेगी। उन्होंने कहा कि बाहरी शहरों से उक्त शोरूम में सस्ते दामों पर कपड़े मिलंेगे, क्योंकि उक्त शोरूम में कपड़ा मैन्युफेक्चर से सीधा रिटेलर को दिया जा रहा है। उधर, शोरूम के खुलते ही सोमवार को खरीददारों को खूब भीड़ उमड़ी रही, अधिकतर संख्या महिलाओं की रही। महिलाओं ने सूट व साडि़यों की जमकर खरीददारी की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews