Tuesday, May 28, 2013

पांगी व भरमौर में कच्ची शराब बेचने का लाइसेंस

राकेश शर्मा, चंबा


जनजातीय क्षेत्र पांगी व भरमौर में आबकारी एवं कराधान विभाग ने कच्ची शराब बनाने व उसे बेचने के लाइसेंस जारी किए हैं। मामूली सी फीस की अदायगी पर पांगी में करीब एक हजार से ज्यादा शराब निकालने के लाइसेंस जारी हुए हैं तो भरमौर में अब तक 35 लोगों को विभाग यह इजाजत दे चुका है। विभाग से लाइसेंस हासिल करने के बाद यह लोग किस गुणवता की शराब निकाल रहे हैं और उसका लोगों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसकी फिलहाल, कोई जानकारी आबकारी एवं कराधान विभाग के पास नहीं है।






source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10430780.html


No comments:

Post a Comment