बंजार — बंजार मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने धमाल मचाई। बंजार मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू के एसपी विनोद धवन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा मेला कमेटी ने मुख्यातिथि को कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी व मेला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संध्या का आगाज स्थानीय कलाकारों ने किया। इसके पश्चात बंजार के राकेश शर्मा ने भी बेहतरीन प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। भीमा काली म्यूजिकल गु्रप के कलाकार यशपाल वर्मा ने महासू गीत सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। नूरपुर, कांगड़ा की रचना धीमान ने फिल्मी गीत यह मेरा दिल प्यार का दिवाना व कांगड़ी गीत सुनाकर युवाओं को खूब नचाया। वही यचिका एंड पार्टी का फिल्मी डांस भी सराहनीय रहा। एम टी म्यूजिकल गु्रप कुल्लू के कलाकारों ने भी अच्छी प्रस्तूति देकर तालियां बटोरीं। मनीकरण घाटी के प्रसिद्ध गायिक कुशल वर्मा ने अपनी एलबम के हिट गीत जूली-जूली,प्यार करना, कपडे़ धोया कुंजुंया जैसे गीत सुनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके पश्चात् कुल्लू के रमेश ठाकुर ने कोई न कोई चाहिए प्यार करना वाले ,दगा वाज रे व पहाड़ी नाटी ऐजे झूरिए मिलणा, सैंज म्हारा होटल गा कर युवाओं को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष भूपाल ठाकुर,व कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन ठाकुर सहित देवता कमेटी के उपाध्यक्ष मोहर सिह पुजारी सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम का लुप्त उठाया। शनिवार को जिला स्तरीय बंजार मेले के चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने भी जमकर धमाल मचाया। इस दौरान एसईटी माडल स्कूल, मिनर्वा पब्लिक स्कूल व गुरुकुल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a6/
Post a Comment