जागरण ब्यूरो, शिमला : विश्व बैंक ने ठियोग हाटकोटी सड़क मार्ग के दूसरे चरण को हिमाचल सरकार को क्लीन चिट दे दी है। परिणामस्वरूप राज्य सरकार खड़ा पत्थर से हाटकोटी दूसरे फेज के निर्माण को ग्लोबल टेंडर के जरिये आवेदन मांगेगी। हिमाचल सरकार ने दो चरणों मे सड़क मार्ग के सदृढ़ीकरण के लिए
कररोड़ों रुपये क ा प्रस्ताव विश्व बैंक को भेजा था। प्रथम चरण की स्वीकृति सरकार को दो सप्ताह पहले मिल गई थी और ठियोग-खड़ापत्थर के इस मार्ग के लिए राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए। विश्वभर से 16 कंपनि
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10405154.html
Post a Comment