चंबा — चंबा जिला के प्लयूर गांव में चार लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले करंट हादसे की जांच फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी शुरू कर दी है। इसके तहत धर्मशाला स्थित क्षेत्रीय फोरेंसिक लैब के सहायक निदेशक एनपी दुबे समेत विशेषज्ञ अजय सहगल ने रविवार को मौके का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने हादसे से जुड़े साक्ष्य भी जुटाए हैं। अलबत्ता मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद विशेषज्ञ धर्मशाला स्थित लैब में इसकी गहनता से जांच करेंगे। इसके बाद ही वे कुछ नतीजे पर पहुंच पाएंगे। फोरेंसिक लैब धर्मशाला के सहायक निदेशक एनपी दुबे ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि 18 मई की रात को प्लयूर गांव में एचटी लाइन के टूट कर एलटी पर पड़ने से करंट ने चार ग्रामीणों को मौत की नींद सुला दिया था। साथ ही इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मामले की जांच के लिए तीन अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। इसी के साथ रविवार को हादसे के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक लैब धर्मशाला के विशेषज्ञों ने भी मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/
Post a Comment