शिमला — प्रदेश में गर्मी हावी होती दिख रही है। जून तक अगर प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई तो सूमचा प्रदेश सूखे की चपेट में आ जाएगा। प्रदेश की 428 बस्तियों पर सूखे का असर दिखने लग पड़ा है। आईपीएच विभाग को सूखे की चपेट में आ चुकी इन बस्तियों में 428 हैंडपंप स्थापित करने पड़े हैं। विभाग ने महीने के भीतर ये हैंडपंप स्थापित कर लोगों को राहत दी है। सूखे के कारण विभाग के धर्मशाला सर्किल में अब तक सबसे अधिक हैंडपंप लगाए गए हैं। यहां पर 110 हैंडपंप स्थापित किए जा चुके हैं, जो दर्शा रहे हैं कि कांगड़ा जिला सूखे की चपेट में अधिक आ रहा है और लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इस वजह से विभाग को यहां अधिक हैंडपंप लगाने पड़े हैं। हमीरपुर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण 57 नए हैंडपंप स्थापित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार नूरपुर सर्किल में 30 देहरा सर्किल में 40 , रिकांगपिओ में 12, सुंदरनगर में 38, शिमला जिला में 11, नाहन सर्किल में 33, ऊना में 25, चंबा में 14, सरकाघाट में 35 और बिलासपुर सर्किल में आठ हैंडपंप स्थापित किए जा चुके हैं। गर्मी को लेकर अगर यही स्थिति रही तो विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विभाग को अभी से चिंता सताने लग पड़ी है कि जून में हैंडपंपों की डिमांड कहीं बढ़ न जाए, जिस पर विभाग को लाखों खर्च करना पड़ जाएगा क्योंकि एक हैंडपंप लगाने में ही विभाग के एक से डेढ़ लाख रुपए लग जाते हैं। वैसे भी इस समय प्रदेश में 1700 से अधिक हैंडपंप खराब चल रहे हैं। ऊपर से प्रदेश में बढ़ रही गर्मी विभाग के लिए मुश्किलें खड़ी करती हुई नजर आ रही है, जिससे पार पाने के लिए विभाग अब आसमान पर टकटकी लगाए हुए है। आईपीएच विभाग के प्रमुख अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है जल स्रोतों में पानी घटना शुरू हो रहा है। विभाग एक महीने के भीतर प्रदेश भर में 428 हैंडपंप स्थापित कर चुका है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%96%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%9f/
Post a Comment