हमीरपुर पंचायत समिति को राष्ट्रीय पुरस्कार


हमीरपुर — राजीव गांधी पंचायती राज सशक्तिकरण योजना के तहत जिला की हमीरपुर पंचायत समिति को राष्ट्र स्तरीय पंचायती राज सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया है। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने देते हुए बताया कि पंचायती राज सशक्तिरण योजना के तहत पंचायत, बीडीसी तथा जिला परिषद स्तर पर कार्यों का मूल्यांकन करने के पश्चात अव्वल रहने वाली पंचायती राज संस्थाओं को विभिन्न गतिविधियों के लिए नकद पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है तथा पंचायती राज संस्थाओं के सहयोग से मनरेगा, निर्मल भारत अभियान, इंदिरा आवास योजना, गुरु रविदास उन्नयन योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ही ग्रामीण विकास को गति मिल सकती है तथा इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है तथा प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाएं आरंभ करके पंचायती राज संस्थाओं की विकास में सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। विकास खंड अधिकारी डा. सुनील चंदेल ने बताया कि हमीरपुर पंचायत समिति ने 12वें वित्तायोग के तहत स्वीकृत राशि का 78 प्रतिशत से ज्यादा खर्च किया गया, जबकि इस समिति के सदस्यों की विभिन्न त्रैमासिक बैठकों में कोरम भी पूरा पाया गया। इसके अतिरिक्त महिला बीडीसी सदस्यों द्वारा भी बैठकों में निरंतर उपस्थिति दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति द्वारा स्वच्छता अभियान, मनरेगा तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया गया है, जिसके आधार पर ही हमीरपुर पंचायत समिति को राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews