ऊना में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार

जागरण टीम, ऊना : मिनी सचिवालय परिसर ऊना की आरएलए ब्राच से स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक क्लर्क को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।


मोटर वाहन लाइसेंस बनाने वाले क्लर्क संजीव कुमार से विजिलेंस ने 500 और एक हजार रुपये के नोट बरामद किए है। क्लर्क ने मोटरसाइकिल की आरसी बनाने की एवज में रिश्वत मागी थी। विजिलेंस ने क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज करके जाच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही ऊना के एसडीएम धनवीर ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। क्लर्क के विजिलेंस टी



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10405152.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews