डलहौजी — उपमंडल की ओसल पंचायत के रिखनाली में पुलिस ने जंगल में पेड़ से लटके एक युवक का शव बरामद किया है। हालांकि अभी तक फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत मार्चेरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के पहचान करवाने हेतु प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे ओसल पंचायत के उपप्रधान संदीप ने डलहौजी पुलिस थाना में इत्तला दी कि रिखनाली गांव के पास जंगल में पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना का संज्ञान लेते हुए डलहौजी पुलिस थाना प्रभारी शेर सिंह की अगवाई में एक दल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पाया कि शव के मुंह को मक्खियों ने बुरी तरह से खा रखा है। पुलिस ने शव को लेकर आसपास के गांवों में पूछताछ भी की, लेकिन पहचान संभव नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 35-40 वर्ष के बीच लग रही है और उसने लाइनिंग वाली व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे रंग की पेंट डाल रखी है। शव के कपड़ों की तलाशी के दौरान भी ऐसा कोई दस्तावेज हाथ नहीं लगा है, जिससे इसकी पहचान संभव हो सके। शव 15 से 20 दिन पुराना मालूम हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत पहचान हेतु मार्चेरी में रख दिया है। उधर, पुलिस प्रमुख बीएम शर्मा ने आहला के समीप रिखीनाली जंगल में पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने की पुष्टि की है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि जिला के तमाम थाना व चौकियों को भी इस बाबत सूचित कर दिया गया है। शव की पहचान न होने की सूरत में तीन दिनों के बाद इसे लावारिस मानकर उपमंडलाधिकारी के आदेशों के बाद दाह संस्कार हेतु नगर परिषद के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-2/
Post a Comment