Monday, May 27, 2013

धर्मशाला-शिमला में अंडरग्राउंड बिछेगी केबल

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश के शहर अब केबल (तारों) की झुरियां नहीं झेलेंगे। शहरों की खूबसूरती को निगलने वाली पेड़ों और रिहायशों पर से लटकती हुई तारों के मकड़जाल को लेकर सरकार के सख्त तेवर दिख रहे हैं। तारों के उलझने से आए दिन प्रकाश में आ रहे मौत के मामलों पर सरकार हिमाचल के शहरों को तारों के मकड़जाल से मुक्ति दिलाने की तैयारी में है। सरकार की ओर से तैयार प्रोजेक्ट के अनुसार अब तारों को अंडरग्राउंड बिछाया जाएगा। सबसे पहले शिमला और धर्मशाला में ऐसे प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की कोश



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10428461.html


No comments:

Post a Comment